1st PUC Hindi Workbook Answers व्याकरण वाक्य शुद्धि

You can Download 1st PUC Hindi Textbook Answers, 1st PUC Hindi Workbook Answers व्याकरण वाक्य शुद्धि helps you to revise the complete syllabus.

Karnataka 1st PUC Hindi Workbook Answers व्याकरण वाक्य शुद्धि

I. निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध कीजिए :

प्रश्न 1.
गोविन्द के बहिन का नाम सुशीला है ।
उत्तरः
गोविन्द की बहिन का नाम सुशीला है ।

प्रश्न 2.
आप उसके घर को गए ।
उत्तरः
आपने उसके घर गये ।

प्रश्न 3.
मेज में पुस्तक पड़ा है।
उत्तरः
मेज पर पुस्तक पड़ी है।

प्रश्न 4.
वह आपके घर कल आ सकेगा।
उत्तरः
वह आपके घर कल आ सकेंगे।

प्रश्न 5.
में स्कूल जाना चाहिए
उत्तरः
मुझे स्कूल जाना चाहिए।

प्रश्न 6.
हम हमारे देश को प्यार करते हैं।
उत्तरः
हम अपने देश को प्यार करते है।

प्रश्न 7.
मंदिर की चारों ओर दुकानें है।
उत्तरः
मंदिर के चारों ओर दुकानें हैं ।

प्रश्न 8.
तालाब के अन्दर छोटा-सी मन्दिर है।
उत्तरः
तालाब के अंदर छोटा-सा मंदिर है।

प्रश्न 9.
उसने अपने मित्र को एक-सौ रुपया पूछा ।
उत्तरः
उसने अपने मित्र से एक सौ रुपये माँगा ।

प्रश्न 10.
सभी उसको तारीफ करते हैं।
उत्तरः
सभी उसकी तारीफ करते हैं।

प्रश्न 11.
वह घर को जा रहा है ।
उत्तरः
वह घर जा रहा है।

प्रश्न 12.
वह प्रातः काल के समय आया ।
उत्तरः
वह प्रातः काल के समय में आया ।

प्रश्न 13.
रोहन ने रोटी खाया ।
उत्तरः
रोहन ने रोटी खायी।

प्रश्न 14.
श्रीकृष्ण के अनेकों नाम हैं।
उत्तरः
श्रीकृष्ण के अनेक नाम है।

प्रश्न 15.
मुझे मैसूर जानी पड़ेगी।
उत्तरः
मुझे मैसूर जाना पड़ेगा।

प्रश्न 16.
गुणशीला चलती-चलती थक गए ।।
उत्तरः
गुणशीला चलेता-चलेता थक गयी।

प्रश्न 17.
गोपाल गाना गाया ।
उत्तरः
गोपाल ने गाना गाया।

प्रश्न 18.
श्याम काम किया।
उत्तरः
श्यामने काम किया।

प्रश्न 19.
मेरे को उसने बुलाया है।
उत्तरः
मुझको उसने बुलाया है।

प्रश्न  20.
सरला ने कहनी पढ़ा।
उत्तरः
सरला ने कहानी पढ़ी।

प्रश्न  21.
मोहन कि पिताजी अस्वस्थ हैं।
उत्तरः
मोहन के पिताजी अस्वस्थ हैं।

प्रश्न  22.
हवा तेज बहने लगा।
उत्तरः
हवा तेज बहने लगी।

प्रश्न 23.
उसका हाथ में मामूली चाकू था ।
उत्तरः
उसके हाथ में मामूली चाकू था।

प्रश्न 24.
रहवं शताब्दी का बात है।
उत्तरः
ग्यारहवीं शताब्दी की बात है।

प्रश्न 25.
वह दरवाज खोला ।
उत्तरः
उसने दरवाजा खोला।

प्रश्न 26.
आप आपके घर जाइए ।
उत्तरः
आप अपने घर जाइए।

प्रश्न 27.
तेरे को क्या हो गया है ?
उत्तरः
तुझे क्या हो गया है ?

प्रश्न 28.
उसने बस वाले को पूछा ।
उत्तरः
उसने बसवाले से पूछा।

प्रश्न 29.
तारकोल का सड़क चमक रही था ।
उत्तरः
तारकोल की सड़क चमक रही थी।

प्रश्न 30.
आप कल जरुर आओ ।
उत्तरः
आपक कल जरुर आइए।

प्रश्न 31.
आप कहे थे।
उत्तरः
आपने कहा था । (आप कहते थे)

प्रश्न 32.
यह पाठ का नाम क्या है ?
उत्तरः
इस पाठ का नाम क्या हैं ?

प्रश्न 33.
कई विद्यालय खुला।
उत्तरः
कई विद्यालय खुले।

प्रश्न 34.
साहित्य और जीवन का घोर समबन्य है।
उत्तरः
साहित्य और जीवन का गहरा सम्बन्ध है।

प्रश्न 35.
हिन्दी शिक्षा का माध्यम बन चुका है।
उत्तरः
हिन्दी शिक्षा का माध्यम बन चुकी है ।

प्रश्न 36.
सूर्य की किरणों चमक रहे है ।
उत्तरः
सूर्य की किरणों चमक रही है।

प्रश्न 37.
सुभाष चन्द्रबोस महान नेता था ।
उत्तरः
सुभाषचन्द्र बोस महान नेता था।

प्रश्न 38.
वह पुस्तक लेकर भागाता हुआ घर आया ।
उत्तरः
वह पुस्तक को लेकर भागाता हुआ घर आया ।

प्रश्न 39.
लड़के पढे करते है।
उत्तरः
लडके पढ़ते है । (लडके पढ़ा करते हैं)।

प्रश्न 40.
बैल और बकरे चर रहे है।
उत्तरः
बैल और बकरे चर रहे हैं।

प्रश्न 41.
बकरी ने बाघिन को देखी ।
बकरी ने बाघिन को देखा।

प्रश्न 42.
लता को गीत गानी है।
उत्तरः
लता को गीत गाना है।

प्रश्न  43.
उसने परीक्षा दिया ।
उत्तरः
उसने परीक्षा दी। …

प्रश्न 44.
जो जन्म लेती है वह अवश्य ही मरती है।
उत्तरः
जो जन्म लेता है वह अवश्य ही मरता है ।

प्रश्न 45.
मैंने को जाना है।
उत्तरः
मुझे जाना है । (मुझका जाना है)।

प्रश्न 46.
उस लड़का का क्या नाम है ?
उत्तरः
उस लड़के का नाम क्या है ?

प्रश्न 47.
मज़दूरों की सभी हो रहा है ।
उत्तरः
मज़दूरों की सभी हो रही है।

प्रश्न 48.
यह दस रुपये का नोट है।
उत्तरः
यह दस रुपये का नोट है। ..

प्रश्न 49.
उनने आपसे क्या कहा।
उत्तरः
उन्होने आपसे क्या कहा ? (उस ने आप से क्या क्या?).

प्रश्न  50.
आप अभी कहां जा रहे हो ?
उत्तरः
आप अभी कहाँ जा रहे है ?