KSEEB Solutions for Class 6 Hindi वल्लरी Chapter 23 अक्षर ही अक्षर

Students can Download Hindi Lesson 23 अक्षर ही अक्षर Questions and Answers, Summary, Notes Pdf, Activity, KSEEB Solutions for Class 6 Hindi helps you to revise the complete Karnataka State Board Syllabus and to clear all their doubts, score well in final exams.

Karnataka State Syllabus Class 6 Hindi वल्लरी Chapter 23 अक्षर ही अक्षर

अक्षर ही अक्षर Questions and Answers, Summary, Notes

अभ्यास

1. उत्तर लिखो

क. अक्षर शब्द का आर्थ क्या है?
उत्तर:
जो घट न सके या नष्ट न हो सके अक्षर शब्द का आर्थ है।

ख. भाषा की आवश्यकता किसके लिए
उत्तर:
परस्पर विचार – विनिमय के लिए भाषा की आवश्यकता है।

ग. प्रारंभ में मानव आपने विचार कैसे प्रकट करता था?
उत्तर:
प्रारंभ में चित्रों के माध्यन से मानव अपने विचार प्रकट करता था।

घ. मानव ने किसकी सहायता से पढना – लिखना आरंभ किया ?
उत्तर:
चलने – चलते उसने भाषा को अपनाय जिसके मूल में है अक्षर। उसने आक्षरों की सहायता से पढना – लिखाना आरंभ किया।

KSEEB Solutions for Class 6 Hindi वल्लरी Chapter 23 अक्षर ही अक्षर

2. सही श्ब्द भरो:

क. (सूचना – फलक) पर देखो आक्षर। (पुस्तक / सूचना – फलक)
ख. प्रारंभ में चित्रों के माध्यन से मानव
अपने विचार प्रकट करता था। (चित्रों / भावों)
ग. चलते – चलते मानव ने भाषा को अपनाया। (भाषा / आक्षरं)
घ. आक्षरों की खोज मनुष्य की सबसे बड़ी सोच है। (सोच / गलती)
च. ईन्हीं ………… के द्वारा पीढी – दर – पीढी ज्ञान का प्रचार – प्रसार हो रहा है। (पुस्तकों / अक्षरों)

3. वर्णामाला याद है न ? चलो, आव इन आक्षरों को क्रम में लिखो :

KSEEB Solutions for Class 6 Hindi वल्लरी Chapter 23 अक्षर ही अक्षर 1

KSEEB Solutions for Class 6 Hindi वल्लरी Chapter 23 अक्षर ही अक्षर 4

4. तुम्हारे और तुम्हारे पाच दोस्तों के । नाम में कौन कौन से अक्षर हैं ? – सोचकर लिखो :
KSEEB Solutions for Class 6 Hindi वल्लरी Chapter 23 अक्षर ही अक्षर 2

KSEEB Solutions for Class 6 Hindi वल्लरी Chapter 23 अक्षर ही अक्षर 5

KSEEB Solutions for Class 6 Hindi वल्लरी Chapter 23 अक्षर ही अक्षर

5. वर्णमाला के अक्षरों को सही तालिक में लिखो :

KSEEB Solutions for Class 6 Hindi वल्लरी Chapter 23 अक्षर ही अक्षर 3

KSEEB Solutions for Class 6 Hindi वल्लरी Chapter 23 अक्षर ही अक्षर 6

6. इन भावों को अभिनय दूवारा प्रकट करो :

क. मुझे डर लग रहा है।
ख. मेरे दांतों में दर्द हो रहा है।
ग. मुझे गर्मी लग रही है।
घ. मुझे नींद आ रही है।
च. तुम मेरे प्यारे दोस्त हो।

KSEEB Solutions for Class 6 Hindi वल्लरी Chapter 23 अक्षर ही अक्षर

अक्षर ही अक्षर Summary In Hindi

सारांश :
इस पाठ से बच्चों को अक्षर का महत्त्व सीखने को मिलता हैं। आक्षर को बहुत ही महत्व दिया गया है। आक्षर को सही जोडने से शब्द बनता है । इस शब्द से मनुष्य अपने भावनाओं को व्यक्त कर सकता है । बात करन और पढ़ने लिखने के लिए शब्द का सही आक्षर होना जरूरी देश और मनुष्य की आभिवृध्दी के लिए आक्षर का सही उपयोग होना चाहिए। इस दुनिया भर तरह – तरह भाषाओं का अक्षर है। इन्ही आक्षरों के द्वारा पीढी दर – पीढी ज्ञान का प्रचार – प्रसार हो रहा है।

KSEEB Solutions for Class 6 Hindi वल्लरी Chapter 23 अक्षर ही अक्षर 7

KSEEB Solutions for Class 6 Hindi वल्लरी Chapter 23 अक्षर ही अक्षर