You can Download 1st PUC Hindi Textbook Answers, 1st PUC Hindi Workbook Answers व्याकरण काल परिवर्तन helps you to revise the complete syllabus.
Karnataka 1st PUC Hindi Workbook Answers व्याकरण काल परिवर्तन
सूचनानूसार काल बदलिए :
प्रश्न 1.
वह अपना काम करता है । (भूतकाल में बदलिए)
उत्तरः
उसने अपना काम किया।
प्रश्न 2.
उसने फल खाया । (वनिकाल में बदलिए)
उत्तरः
वह फल खाता है।
प्रश्न 3.
सुधा हंसती है। (भविष्यत्काल में बदलिए)
उत्तरः
सुधा हँसेगी।
प्रश्न 4.
सूरर्दास ने अनेक पद लिखे । (वर्तमानकाल में बदलिए)
उत्तरः
सूरदास अनेक पद लिखते हैं।
प्रश्न 5.
बालक खा रहा था । (भविष्यत् काल में बदलिए)
उत्तरः
बालक खाएगा।
प्रश्न 6.
कल मेहमान आयेंगे । (भूतकाल में बदलिए)
उत्तरः
कल मेहमान आयें थे।
प्रश्न 7.
माताजी मंदिर जाएंगे । (वर्तमानकाल में बदलिए)
उत्तरः
माताजी मंदिर जाती हैं।
प्रश्न 8.
शिकारी शिकार करेगा । (भूतकाल में बदलिए)
उत्तरः
शिकारी ने शिकार किया।
प्रश्न 9.
गोपाल दूध का व्यापार करता था । (वर्तमानकाल में बदलिए)
उत्तरः
गोपाल दूध का व्यापार करता है।
प्रश्न 10.
पिताजी मैसूर जा रहे हैं । (भूतकाल में बदलिए)
उत्तरः
पिताजी मैसूर गये हैं)।
प्रश्न 11.
उसने दरवाज़ खोला । (भविष्यत्काल में बदलिए)
उत्तरः
वह दरवाज़ खोलेगा।
प्रश्न 12.
उसे सम्मानित किया जाएगा । (भूतकाल में बदलिए)
उत्तरः
उसे सम्मानित किया गया।
प्रश्न 13.
माला गाना गाती है । (भविष्यत्काल में बदलिए)
उत्तरः
माला गाना गाएगी।
प्रश्न 14.
नेताजी भाषण देंगे । (वर्तमानकाल में बदलिए)
उत्तरः
नेताजी भाषण देते हैं।
प्रश्न 15.
कई अनाथालय भी सुलेंगे । (भूतकाल में बदलिए)
उत्तरः
कई अनाथालय भी खुले।
प्रश्न 16.
श्याम काम करेगा । (भूतकाल में बदलिए)
उत्तरः
श्याम ने काम किया।
प्रश्न 17.
उसने करवट बदली (वर्तमानकाल में बदलिए)
उत्तरः
वह करवट बदलती है।
प्रश्न 18.
माताजी पत्र लिखेंगे । (भूतकाल में बदलिए)
उत्तरः
माताजी ने पत्र लिखा।
प्रश्न 19.
उसने अध्यापक से बात की । (वर्तमानकाल में बदलिए)
उत्तरः
वह अध्यापक से बात करता (ती) है ।
प्रश्न 20.
वह अपने विचार व्यक्त करता है । (भविष्यत्काल में बदलिए)
उत्तरः
वह अपने विचार व्यक्त करेगा।
प्रश्न 21.
सैनिक देश का नाम रोशन करते है।
उत्तरः
सैनिक देश का नाम रोशन करते हैं।
प्रश्न 22.
लड़के मैदान में खेल रहे थे। (भविष्यत्काल में बदलिए)
उत्तरः
लड़के मैदान में खेलेंगे । (खेलते रहेंगे)
प्रश्न 23.
हमारे शिक्षक प्रश्न करते हैं । (भूतकाल में बदलिए)
उत्तरः
हमारे शिक्षक प्रश्न करते थे।
प्रश्न 24.
सीता राम के साथ वन गई थी । (वर्तमानकाल में बदलिए)
उत्तरः
सीता राम के साथ वन जाती है।
प्रश्न 25.
बूढों को देख युवक हंसते हैं । (भविष्यत्काल में बदलिए)
उत्तरः
बूढ़ों को देख (कर) युवक हँसेंगे ।