Students can Download Hindi Lesson 12 रोबोट Questions and Answers, Summary, Notes Pdf, Activity, KSEEB Solutions for Class 10 Hindi helps you to revise the complete Karnataka State Board Syllabus and to clear all their doubts, score well in final exams.
Karnataka State Syllabus Class 10 Hindi वल्लरी Chapter 12 रोबोट
रोबोट Questions and Answers, Summary, Notes
अभ्यास
I. एक वाक्य में उत्तर लिखिए :
प्रश्न 1.
वर्षों से सक्सेना के परिवार में कौन काम कर रहा था?
उत्तर:
साधोराम सक्सेना परिवार में वर्षों से काम कर रहा था।
प्रश्न 2.
धीरज सक्सेना किस कार्यालय में जा पहुँचे?
उत्तर:
धीरज सक्सेना रोबोटोनिक्स कॉरपोरेशन में जा पहुंचे।
प्रश्न 3.
एक रोबोट वैक्यूम क्लीनर से क्या साफ कर रहा था?
उत्तर:
एक रोबोट वैक्यूम क्लीनर से दफ्तर का फर्श साफ कर रहा था।
प्रश्न 4.
रोबोनिल की मुलाकात किससे हुई?
उत्तर:
रोबोनिल की मुलाकात रोबोदीप से हुई।
प्रश्न 5.
शर्मा परिवार के कुत्ते का नाम लिखिए।
उत्तर:
शर्मा परिवार के कुत्ते का नाम झबरू था।
प्रश्न 6.
रोबोनिल और रोबोदीप किससे मिलने गए?
उत्तर:
रोबोनिल और रोबोदीप रोबोजीत से मिलने गए।
प्रश्न 7.
वैज्ञानिक लेखक का नाम लिखिए।
उत्तर:
वैज्ञानिक लेखक का नाम आइजक आसिमोव है।
अतिरिक्त प्रश्नोत्तर :
प्रश्न 8.
साधोराम कहाँ काम करता था?
उत्तर:
साधोराम धीरज सक्सेना के परिवार में काम करता था।
प्रश्न 9.
साधोराम को खतरनाक चोट कैसे लग गई थी?
उत्तर:
चलती बस से गिरने से साधोराम को खतरनाक चोट लग गई थी।
प्रश्न 10.
साधोराम को क्यों अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा?
उत्तर:
चलती बस से गिरकर खतरनाक चोट आने के कारण साधोराम को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
प्रश्न 11.
सक्सेना के परिवार में क्यों तकलीफें बढ़ गई?
उत्तर:
साधोराम के अस्पताल पहुंच जाने से सक्सेना के परिवार में तकलीफें बढ़ गई।
प्रश्न 12.
धीरज सक्सेना को क्या नहीं देखा गया?
उत्तर:
धीरज सक्सेना को अपने परिवारवालों का दुःख नहीं देखा गया।
प्रश्न 13.
धीरज सक्सेना को घरेलू कामकाज करने के लिए कैसे रोबोट की जरूरत थी?
उत्तर:
धीरज सक्सेना को घरेलू कामकाज करने के लिए एक बुद्धिमान रोबोट की जरूरत थी।
प्रश्न 14.
धीरज सक्सेना के घर काम करने के लिए आए हुए रोबोट का नाम क्या था?
उत्तर:
धीरज सक्सेना के घर काम करने के लिए आए हुए रोबोट का नाम रोबोनिल था।
प्रश्न 15.
रोबोदीप किसके घर में काम करता था?
उत्तर:
रोबोदीप शर्मा परिवार के घर में काम करता था।
प्रश्न 16.
सक्सेना परिवार के पालतू कुत्ते का नाम क्या था?
उत्तर:
सक्सेना परिवार के पालतू कुत्ते का नाम शेरू था।
प्रश्न 17.
धीरज सक्सेना किसकी छट्टी करनेवाले थे?
उत्तर:
धीरज सक्सेना सेवक साधोराम की छुट्टी करनेवाले थे।
प्रश्न 18.
धीरज सक्सेना साधोराम की छुट्टी क्यों करनेवाले थे?
उत्तर:
क्योंकि धीरज सक्सेना जी को रोबोनिल बहुत ही भा गया था।
प्रश्न 19.
धीरज सक्सेना ने रोबोनिल को वर्ड प्रोसेसर पर क्या टाइप करने के लिए दिया?
उत्तर:
धीरज सक्सेना ने रोबोनिल को वर्ड प्रोसेसर पर एक विज्ञान कथा टाइप करने के लिए दिया।
प्रश्न 20.
रोबोनिल किस कार्यालय.जा पहुँचा?
उत्तर:
रोबोनिल रोबोटिक संघ के कार्यालय जा पहुंचा।
प्रश्न 21.
सभी रोबोटों ने क्या तय किया?
अथवा
रोबोटों ने क्या आह्वान कर दिया?
उत्तर:
सभी रोबोटों ने हड़ताल करने का तय किया।
प्रश्न 22.
धीरज सक्सेना को दोबारा किसे काम पर लेना पड़ा?
उत्तर:
धीरज सक्सेना को दोबारा साधोराम को काम पर लेना पड़ा।
प्रश्न 23.
संघ के अध्यक्ष जी से धीरज सक्सेना क्या गुजारिश करते हैं?
उत्तर:
जब तक साधोराम पूरी तरह ठीक नहीं होता तब तक रोबोनिल ही उनके पास काम करता रहे।
II. दो-तीन वाक्यों में उत्तर लिखिए :
प्रश्न 1.
साधोराम को क्या हुआ था?
उत्तर:
साधोराम चलती बस से गिर गए थे। बस से गिरने से उन्हें खतरनाक चोट लग गई थी।
प्रश्न 2.
धीरज सक्सेना को बुद्धिमान रोबोट की जरूरत क्यों थी?
उत्तर:
घरेलू कामकाज के साथ-साथ नाती-पोतों का होमवर्क कराने के लिए एवं वर्ड प्रोसेसर पर उनका काम सँभालने के लिए धीरज सक्सेना को एक बुद्धिमान रोबोट की जरूरत थी।
प्रश्न 3.
रोबोदीप ने रोबोनिल से क्या कहा?
उत्तर:
रोबोदीप ने सक्सेना परिवार के नौकर साधोराम के बारे में रोबोनिल को बताया। साधोराम बस दुर्घटना में घायल होकर अस्पताल में है और उसे सक्सेना परिवार नौकरी से निकालने वाला है। उसे थोड़ा मुआवजा देकर उसको गाँव भेजने का सोच रहे है।
प्रश्न 4.
रोबोनिल ने रोबोजीत को क्या समझाने की कोशिश की?
उत्तर:
रोबोनिल ने रोबोजीत को समझाने कि कोशिश की कि सक्सेना परिवार द्वारा साधोराम को नौकरी से निकालना रोबोटिकी के नियम के विरुद्ध है। इसलिए उसे सक्सेना परिवार से किए अनुबंध को तोड़ देना चाहिए।
प्रश्न 5.
कहानी को टाइप करते समय रोबोनिल को क्या हुआ?
उत्तर:
कहानी को टाइप करते समय रोबोनिल को धात्विक और तारों भरे परिपंथवाले खोपडी में यकायक मानो नीली रोशनी का प्रकाश फैल गया। अर्थात रोबोनिल किसी न किसी तरह यंत्रमानव होने पर भी मानवीय गुणों को महत्व देना चाहता था।
अतिरिक्त प्रश्नोत्तर:
प्रश्न 6.
धीरज सक्सेना को रोबोनिल कैसा लगा?
उत्तर:
धीरज सक्सेना को रोबोनिल बहुत ही व्यवहार-कुशल और चालाक लगा। साथ ही ग्राहक की नब्ज पकड़ने में भी वह निपुण लगता था।
प्रश्न 7.
रोबोनिल सक्सेना के परिवार में क्या-क्या काम करता था?
उत्तर:
सुबह नाश्ता कराना, मेहमानों के स्वागत में दरवाजा खोलना, छोटे बच्चों को कहानियाँ सुनाना, बच्चों को होमवर्क में मदद करना, वर्ड प्रोसेसर पर सक्सेना जी का काम करना तथा परिवार के पालतू कुत्ते शेरू को घुमाने का काम भी करता था।
प्रश्न 8.
रोबोनिल, रोबोजीत से क्यों नाराज था? स्पष्ट कीजिए।
उत्तर:
रोबोनिल की वजह से धीरज सक्सेना अपने पुराने घरेलु नौकर साधोराम की छुट्टी करने वाले थे। यह रोबोटिकी के नियम कि ‘कोई रोबोट इंसान के नुकसान का कारण न बने’ के खिलाफ था। रोबोजीत को यह बताने पर भी वह धीरज सक्सेना के साथ अनुबंध तोड़ने पर राजी नहीं हुआ। इसलिए वह रोबोजीत से नाराज था।
III. पाँच-छः वाक्यों में उत्तर लिखिए :
प्रश्न 1.
धीरज सक्सेना ने घरेलू कामकाज के लिए रोबोट रखने का निर्णय क्यों लिया?
उत्तर:
धीरज सक्सेना का परिवार बड़ा था। घरेलू नौकर साधोराम बस दुर्घटना में घायल होकर अस्पताल में भर्ती था। इस वजह से घर के सभी सदस्य परेशान थे। परिवार में सभी की तकलीफें बढ़ गई। परिवार के मुखिया धीरज सक्सेना से यह देखा नहीं गया और उन्होंने फैसला किया कि वह घरेलू कामकाज के लिए रोबोट लेगा। इस फैसले के तहत अगले रोज वे ‘रोबोटोनिक्स कॉरपोरेशन’ के कार्यालय पहुंच गए।
प्रश्न 2.
रोबोनिल और रोबोदीप की मुलाकात का वर्णन कीजिए।
उत्तर:
रोबोनिल रोज शाम को शेरू को टहलाने के लिए जाता था। एक दिन उसकी मुलाकात रोबोदीप से हो गई जो शर्मा परिवार में काम करता था, तथा उनके कुत्ते झबरू को घुमाने ले आया करता था। तब दोनों के बीच दोस्ती हुई। एकदूसरे ने अपने अपने परिवार के बारे में चर्चा की।
प्रश्न 3.
विज्ञान कथा का सार लिखिए।
उत्तर:
विज्ञान कथा का सार इस प्रकार था – एक घर में नौकर को, जो किसी जानलेवा बीमारी से पीड़ित था, निकालकर उसकी जगह पर एक रोबोट को रख दिया जाता है। किसी तरह रोबोट को इस बात की जानकारी मिल जाती है तो वह ‘रोबोटिक संघ’ से संपर्क साधकर संघ को सारी बातों से अवगत कराता है। संघ रोबोटों की हड़ताल की घोषणा कर देता है। अंततः समझौता इस बात पर होता है कि उस नौकर को घर में फिर से रख लिया जाएगा।
प्रश्न 4.
रोबोटिक कंपनियों के मालिकों के बीच हलचल क्यों मच गई?
उत्तर:
रोबोटिक कंपनियों के मालिकों के बीच इस बात से हलचल मच गई कि यंत्रमानवने रोबोटिक संघ से संपर्क साधकर साधोराम पर हुए अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाई। संघ के अध्यक्ष ने आपातकालीन बैठक बुलाई। वहाँ यह तक हुआ कि सभी रोबोटिक कंपनियों के काम करनेवाले रोबोटो की हड़ताल का आवाहन किया जाए। इस आवाहन से रोबोटिक कंपनियों के मालिकों के बीच हलचल मच गई।
प्रश्न 5.
सक्सेना परिवार रोबोनिल को पाकर बहुत खुश था। क्यों? विवरण दीजिए।
उत्तर:
रोबोनिल सक्सेना परिवार के सभी लोगों का काम करता था। वह सुबह नाश्ता कराने, मेहमानों के लिए द्वार खोलने, घर के छोटे बच्चों को कहानियाँ सुनाने, उनके होमवर्क कराने, सक्सेना जी के वर्ड प्रोसेसर पर काम करने के अलावा शाम को परिवार के कुत्ते को घुमाने भी ले जाने का काम करता था। इसलिए सक्सेना परिवार रोबोनिल को पाकर बहुत खुश था।
IV. निम्नलिखित कारकों को चुनकर लिखिए :
(का, के, में, से, की)
- वर्ष 2030 _________ नवंबर का महीना था।
- आप साधारण रोबोट _________ भी काम चला सकते हैं।
- रोबोनिल __________ घर में आ जाने से सभी ने राहत की सांस ली।
- रोबोटों __________ हड़ताल की घोषणा हुई।
- संघ को यह बात मानने __________ कोई आपत्ति नहीं थी।
उत्तरः
- के;
- से;
- के;
- की;
- में।
V. जोड़कर लिखिए :
अ – ब
1) यह सुनकर काउंटर पर – अ) गुप्त मंत्रणा हुई।
2) मगर, रोबोदीप, यह तो – आ) पाकर फूला नहीं समा रहा था।
3) शाम को रोबोनिल – इ) बैठा रोबोट बोला।
4) दोनों के बीच कुछ – ई) रोबोटिकी के नियम के विरुद्ध है।
5) सक्सेना परिवार रोबोनिल को – उ) और रोबोदीप मिले।
उत्तरः
1. इ;
2. ई;
3. उ;
4. अ;
5. आ।
VI. अन्य वचन रूप लिखिए :
- बेटा – _________
- नाती – _________
- कुत्ता – _________
- छुट्टी – __________
- बेटियाँ – ___________
- पोता – __________
- कंपनियाँ – __________
- नौकरियाँ – ___________
उत्तरः
- बेटा – बेटे
- नाती – नातिने
- कुत्ता – कुत्ते
- छुट्टी – छुट्टियाँ
- बेटियाँ – बेटी
- पोता – पोतियाँ
- कंपनियाँ – कंपनी
- नौकरियाँ – नौकरी
VII. अनुरूपता :
- शेरू को टहलाना : रोबोनिल : : झबरू को घुमाना : _________
- मुखिया : धीरज सक्सेना : : सेवक : _________
- टस से मस न होना : अटल रहना : : फूले न समाना : __________
उत्तरः
- रोबोदीप;
- साधोराम;
- बहुत खुश होना।
भाषा ज्ञान :
मुहावरे : जो वाक्यांश अपने सामान्य अर्थ को छोड़कर किसी विशेष अर्थ को प्रकट करता है, वह मुहावरा कहलाता है।
उदाहरणः
- आँखें चुराना – अपने आप को छिपाना
- आँखें दिखाना – धमकाना, डराना, गुस्सा करना
- अक्ल का अंधा – मूर्ख
- आस्तीन का साँप – कपटी मित्र
- कान भरना – चुगली करना
I. उदाहरण के अनुसार मुहावरे लिखिए :
प्रश्न 1.
शरीर के अंगों से संबंधित :
उदाः अँगूठा दिखाना – साफ इनकार करना
उत्तरः
- सिर नीचा होना – अपमानित होना
- नाक कटना – बदनामी होना
- आँखे खुलना – होश आना
प्रश्न 2.
अंकों से संबंधित :
उदाः नौ दो ग्यारह होना – भाग जाना
उत्तरः
- पाँचो उँगलियाँ धी में होना – लाभ ही लाभ होना
- चार चाँद लगाना – अत्यधिक शोभा बढ़ाना
- दो दिन का मेहमान – जल्द मरनेवाला
II. मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्यों में प्रयोग कीजिए :
1) आँख खुलना
अर्थ : सावधान होना
वाक्य : मैं उस पर बहुत विश्वास करता था, पर उसकी इस करतूत से मेरी आँख खुल गई।
2) ईद का चाँद होना
अर्थ : बहुत कम दिखाई देना।
वाक्य : भाई तुम तो ईद के चाँद हो गए।
3) कान खड़े होना
अर्थ : चौकन्ना होना
वाक्य : डाकूओं की ललकार से उसके कान खड़े हो गए।
4) हया से बातें करना
अर्थ : बहुत तेज दौड़ना
वाक्य : घोड़े की चाल देखो, हवा से बातें करता दौड़ रहा है।
5) बात का धनी
अर्थ : वचन का पक्का होना
वाक्य : उसने कह दिया तो समझो कि काम हो जाएगा, वह बात का धनी है।
III. मुहावरों को सही अर्थ के साथ जोड़कर लिखिए :
- राहत की साँस लेना – अ) विचलित न होना
- पेट पर लात मारना – आ) चैन की साँस लेना/तसल्ली करना
- टस से मस न होना – इ) आश्चर्यचकित होना
- फूला नहीं समाना – ई) नौकरी या सहूलियत छीनना
- आँच आना – उ) वक्त आने पर इनकार करना
- अँगूठा दिखा देना – ऊ) हानि पहुँचाना
- हलचल मचाना – ऋ) बहुत खुश होना
- हाथों के तोते उड़ना – ए) शोर मचाना
उत्तरः
- आ;
- ई;
- अ;
- ऋ;
- ऊ;
- उ;
- ए;
- इ।
IV. निम्नलिखित मुहावरों से वाक्य पूरा कीजिए :
(साँस रोके हुए, नौ दो ग्यारह हो जाना, गुस्सा हंवा हो जाना, चिंगारियाँ सुलगना, दाँतों तले उँगली दबाना, भूचाल आ जाना)
- मास्टर साहब की आँखों में ____________ रही थीं।
- मालिक को देखकर ड्राइवर का ____________ हो गया।
- अपने सामने शेर को देख मैं काफी देर तक ___________ खड़ा रहा।
- अध्यापिका की अनुपस्थिति में बच्चों ने कक्षा में इतना शोर मचा रखा था, ऐसा लग रहा था, मानो कक्षा में ___________ हो।
- एक व्यक्ति को अपने मुँह से ट्रक खींचते देख हम ___________ दबाकर रह गए।
- बिल्ली को सामने से आता देख चूहा ____________ हो गया।
उत्तरः
- चिंगारियाँ सुलग;
- गुस्सा हवा;
- साँस रोके हुए;
- भूचाल आ गया;
- दाँतों तले उँगली;
- नौ दो ग्यारह।
रोबोट Summary in Hindi
रोबोट पाठ का सारांशः
जब वर्षों से सक्सेना परिवार में काम कर रहा साधोराम एक दिन बस से गिरकर चोटिल हो गया तो सक्सेना परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा। सभी की तकलीफें बढ़ गई। धीरज सक्सेना से यह दुःख देखा नहीं गया और वे ‘रोबोटोनिक्स कॉरपोरेशन’ के कार्यालय जा पहुंचे।
यह 2030 के नवंबर की बात है। वैज्ञानिक रोबोट में कृत्रिम बुद्धि के साथ-साथ मानवीय संवेदना के गुण भी पैदा करने में सफल हो चुके थे। काउंटर पर बैठे एक रोबोट ने धीरज सक्सेना का स्वागत किया और उनसे आने का कारण पूछा। सक्सेना बोले – मुझें घरेलू कामकाज के लिए एक बुद्धिमान रोबोट चाहिए जो मेरे नाती-पोतों का होमवर्क करा सकें और मेरा कम्प्यूटर का काम भी कर सकें।
उस दिन कंपनी का एक कर्मचारी सक्सेना परिवार में काम करने के लिए रोबोनिल को छोड़ गया। रोबोनिल के आने से सभी ने राहत की सांस ली। सुबह नाश्ता कराने, द्वार खोलने, बच्चों को कहानियाँ सुनाने, होमवर्क में मदद और सक्सेना के वर्ड प्रोसेसर पर काम करने एवं शाम को पालतू कुत्ते शेरू को घुमाने का काम वह करने लगा।
रोबोनिल की मुलाकात एक दिन शेरू को घुमाते समय रोबोदीप से हुयी। दोनों पक्के दोस्त बन गए। एक दिन रोबोदीप ने रोबोनिल को साधोराम की बात बताई। उसने बताया साधोराम सक्सेना परिवार का पुराना नौकर था। अब वह एक दुर्घटना के कारण अस्पताल में है। अब सक्सेना जी उसकी छुट्टी करने वाले हैं क्योंकि तुम उन्हें भा गए हो। वे साधोराम को मुआवजा देकर गाँव भिजवा देंगे।
रोबोनिल इसे रोबोटिकी के नियम के खिलाफ बताता है। यह वैज्ञानिक एवं विज्ञान लेखक आइजक आसिमोव के रोबोटिकी नियम के खिलाफ है कि कोई रोबोट किसी इंसान के नुकसान का कारण बने, इंसान की नौकरी को खतरा पहुंचे।
दोनों दोस्त तय करते है कि वे साधोराम के लिए कुछ करेंगे। लेकिन कंपनी के मालिक अनुबंध की शर्तों को तोड़ने से मना कर देते हैं और मदद करने से मना कर देते है। रोबोनिल बहुत निराश होता है। एक दिन धीरज सक्सेना ने एक विज्ञान कथा टाइप करने को दी। इस कथा में एक इंसान की नौकरी के लिए ‘रोबोटिक संघ’ द्वारा हड़ताल का वर्णन था।
दूसरे ही दिन रोबोनिल ने रोबोटिक संघ से मिलकर साधोराम के समर्थन में हड़ताल करवा दी। रोबोजीत को संघ की शर्ते माननी पड़ी और उसने सक्सेना परिवार से हुए अनुबंध को रद्द कर दिया। मजबूर होकर धीरज सक्सेना ने संघ के अध्यक्ष से गुजारिश की कि जब तक साधोराम पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाता है, तब तक रोबोनिल उसके पास काम करता रहे। साधोराम के ठीक होते ही वह उसे दोबारा काम पर रख लेगा। संघ ने यह बात मान ली। इस प्रकार रोबोनिल और रोबोदीप के संघर्ष से साधोराम की नौकरी बच जाती है।
रोबोट Summary in Kannada
रोबोट Summary in English
When a long-time servant of the Saxena family, Sadhoram, was injured after he fell from a bus, problems started creeping up in the family. Dheeraj Saxena who could not bear to see the plight of the members of the family approached the ‘Robotonics Corporation’.
It is November in 2030. Robotics had reached the phase where, along with artificial intelligence, human feelings had been successfully fused in robots. A robot at the counter politely welcomed Dheeraj Saxena and enquired the purpose of his visit. Dheeraj said, “I need an intelligent robot which can not only carry out the household tasks but also help my grandchildren with their homework and also work on my computer.”
That day, an employee of the company brought Robonil and left it with the Saxena family. With the arrival of Robonil, everyone heaved a sigh of relief. Robotnik did all kinds of works such as preparing the morning breakfast, attending the door, narrating stories to the children and helping them with their homework, working on the word processor of Saxena and also taking out Sheru, the pet dog, for a walk.
Once when Robonil was out with Sheru for a walk, he met another robot, Robodeep. They became thick friends. One day Robodeep told Robonil about Sadhoram’s accident. It said that Sadhoram was an old servant of the Saxena family but was now in hospital after he was injured in a road accident. But Saxena is planning to get rid of him since you have replaced him. He plans to give him some money and send him back to his village.
Robonil says it is against the ethics of robotics and that they need to do something about it. It is against the law of Isaac Asimov, a scientific writer, that a robot should never become the cause for man’s loss of his employment. The two friends decide to help Sadhoram. They complain to the owner of the company employing them. But he refuses to cancel the agreement with Saxena and help the two friends. Robonil becomes very sad.
One day Dheeraj Saxena gives Robonil a scientific story to type. The story was about a ‘Robotic Society’ organizing a strike to save a man’s job. The very next day Robonil also organized a strike in association with the Robotic Society to help Sadhoram. Robojeet, the owner of Robotics Corporation, had to finally give in and cancel the agreement made with the Saxena family. Dheeraj Saxena requested that Robonil continue to work till Sadhoram recovered fully. He also promised to take back Sadhoram when he was fully fit. The Corporation had no choice but to agree. Thus, due to the efforts of Robonil and Robodeep, Sadhoram’s job was saved.
शब्दार्थ :
- खतरनाक – खतरे का, भयजनक;
- मुखिया – घर का प्रधान;
- नाते – संबंध से;
- तहत – अंतर्गत;
- वैक्यूम क्लीनर – सफाई करने का एक मशीन;
- समावेश – शामिल करना;
- एतराज – आपत्ति, दोष निकालना;
- नब्ज़ – नाड़ी;
- पारंगत – निपुण;
- कार्मिक – कर्मचारी;
- मुस्तैदी – तत्परता;
- मुआवज़ा – हर्जाना, किसी कार्य या हानि के बदले में दिया गया धन;
- नजरिया – सोचने का तरीका;
- मंत्रणा – विचार-विमर्श, सलाह;
- अनुबंध – लिखित समझौता, Contract;
- सूरत – शक्ल, चेहरा;
- मंजूर – स्वीकार;
- संपर्क – मेल, संयोग;
- अवगत – जाना हुआ;
- धात्विक – धातु से बना, धातु संबंधी;
- परिपंथ – वह जो रास्ता रोके हुए हो;
- यकायक – अचानक, एकाएक;
- आपातकालीन – संकट काल का;
- आह्वान – पुकारना, बुलाना।