KSEEB Solutions for Class 9 Hindi वल्लरी Chapter 9 नफे के चक्कर में

Students can Download Hindi Lesson 9 नफे के चक्कर में Questions and Answers, Summary, Notes Pdf, Activity, KSEEB Solutions for Class 9 Hindi helps you to revise the complete Karnataka State Board Syllabus and to clear all their doubts, score well in final exams.

Karnataka State Syllabus Class 9 Hindi वल्लरी Chapter 9 नफे के चक्कर में

नफे के चक्कर में Questions and Answers, Summary, Notes

अभ्यास

I. एक वाक्य में उत्तर लिखिए:

प्रश्न 1.
किसको नारियल खाने का मन हुआ?
उत्तर:
बाबू भाई को नारियल खाने का मन हुआ।

प्रश्न 2.
बाज़ार में लोग क्या कर रहे थे?
उत्तर:
बाज़ार में लोग अपने-अपने कामों में लगे थे।

प्रश्न 3.
बाज़ार में नारियलवाले ने बाबू भाई को कहाँ जाने को कहा?
उत्तर:
बाज़ार में नारियलवाले ने बाबू भाई को मंडी जाने को कहा।

KSEEB Solutions for Class 9 Hindi वल्लरी Chapter 9 नफे के चक्कर में

प्रश्न 4.
पचास पैसे में नारियल कहाँ मिलनेवाले थे?
उत्तर:
पचास पैसे में नारियल बंदरगाह पर मिलनेवाले थे।

प्रश्न 5.
कितने पैसे बचाने की सोच में बाबू भाई में फुर्ती आ गयी?
उत्तर:
पचास पैसे बचाने की सोच में बाबू भाई में फुर्ती आ गयी।

प्रश्न 6.
बाबू भाई ने मुफ्त में नारियल किससे माँगा?
उत्तर:
बाबू भाई ने मुफ्त में नारियल माली से माँगा।

प्रश्न 7.
घुड़सवार ने कितने रुपए देने की बात कहीं?
उत्तर:
घुड़सवार ने सौ रुपए देने की बात कहीं।

प्रश्न 8.
ऊँट सवार ने कितने रुपए देने की बात कही?
उत्तर:
ऊँट सवार ने दो सौ रुपए देने की बात कही।

KSEEB Solutions for Class 9 Hindi वल्लरी Chapter 9 नफे के चक्कर में

अधिक प्रश्नोत्तरः

प्रश्न 9.
बाजार में बाबू भाई से नारियलवाले ने नारियल का कितना दाम बताया?
उत्तर:
बाजार में बाबू भाई से नारियलवाले ने नारियल का दो रुपये दाम बताया।

प्रश्न 10.
मंडी में चारो ओर क्या फैला हुआ था?
उत्तर:
मंडी में चारो ओर कोलाहल फैला हुआ था।

प्रश्न 11.
मंडी में किनकी ऊँची-ऊँची आवाजें गूंज रही थीं?
उत्तर:
मंडी में व्यापारियों की ऊँची-ऊँची आवाजें गूंज रही थीं।

प्रश्न 12.
सागर के किनारे कौन बैठा हुआ था?
उत्तर:
सागर के किनारे एक नाववाला बैठा हुआ था।

KSEEB Solutions for Class 9 Hindi वल्लरी Chapter 9 नफे के चक्कर में

प्रश्न 13.
ऊँट अपनी जगह से हट क्यों गया था?
उत्तर:
पत्ते खाने के लालच में ऊँट अपनी जगह से हट गया था।

II. दो-तीन वाक्यों में उत्तर लिखिए:

प्रश्न 1.
नारियल को झट से छीनकर बाबू भाई से नारियलवाले ने क्या कहा?
उत्तर:
नारियल को झट से नारियल छीनकर बाबूभाई से नारियलवाले ने कहा कि, माफ करो काका। एक रुपया या फिर कुछ नहीं।

प्रश्न 2.
बाबू भाई मन-ही-मन क्या सोचने लगे?
उत्तर:
बाबू भाई मन-ही-मन सोचने लगे, “आखिर पचास पैसे तो पूरे पचास पैसे हैं। वैसे भी मेरी टाँगों में अभी भी दम है।”

प्रश्न 3.
नाववाले से बाबू भाई ने नारियल को पच्चीस पैसे में देने के लिए किस तरह आग्रह किया?
उत्तर:
बाबू भाई ने कहा, “इतनी दूर से पैदल आया हूँ। इतना थक गया हूँ और तुम कहते हो पचास पैसे? मेरी मेहनत बेकार हो गई। ना भाई ना! पचास पैसे बहुत ज्यादा हैं। मैं तुम्हें पच्चीस पैसे दूंगा। यह लो रख लो।’

KSEEB Solutions for Class 9 Hindi वल्लरी Chapter 9 नफे के चक्कर में

प्रश्न 4.
बाबू भाई ने किन-किन-से मदद माँगी?
उत्तर:
बाबूभाई ने माली से, ऊँट सवार से और घुडसवार से मदद माँगी।

अधिक प्रश्नोत्तरः

प्रश्न 5.
बाबू भाई जब मंडी पहूँचे तो मंडी में किस तरह का माहौल था?
उत्तर:
बाबू भाई जब मंडी पहुंचे तो मंडी में चारो ओर कोलाहल फैला हुआ था। वहाँ व्यापारियों की ऊँची-ऊँची आवाजे गूंज रही थी।

प्रश्न 6.
नारियलवाले द्वारा नारियल का दाम एक रुपया बताने पर बाबू भाई की क्या प्रतिक्रिया थी?
उत्तर:
बाबू भाई ने कहा – ‘यह क्या? मैं इतनी दूर से आया हूँ और तुम पूरा एक रुपया माँग रहे हो? पचास पैसे काफी हैं।’

प्रश्न 7.
माली और बाबू भाई के बीच क्या बातचीत हुई?
उत्तर:
बाबू भाई ने बगीचे के माली से पूछा कि ‘यह नारियल कितने में बेचोगे?’ तब माली ने जवाब दिया, ‘जो पसंद आए ले जाओ, काका, बस पच्चीस पैसे का एक।’ बाबू भाई ने कहा – ‘मैं इतनी दूर से आया हूँ वह पैदल चलकर। मुझे तो एक नारियल मुफ्त में ही दे दो।’ तब माली ने कहा ‘अरे काका! मुफ्त चाहिए तो पेढ़ पर चढ़कर चाहे जितने तोड़ लो।’

KSEEB Solutions for Class 9 Hindi वल्लरी Chapter 9 नफे के चक्कर में

प्रश्न 8.
बाबू भाई ने खुशी से अपनी दोनों बाहों को क्यों फैला दिया?
उत्तर:
घुड़सवार ने ऊँटवाले से कहा कि वह बाबू भाई के पैर तब तक न छोड़े जब तक कोई बचाने वाला न आए। मैं आपको सौ रुपये दूंगा। तब ऊँटवाले ने बाबू भाई से कहा – काका मैं आपको दो सौ रुपये दूंगा, लेकिन नारियल छोड़ना नहीं। सौ और दो सौ। अरे बाप रे तीन सौ रुपए।’ बाबू भाई का सिर चकरा गया। ‘इतना सारा पैसा’ और उन्होंने अपनी दोनों बाहों को खुशी से फैला दिया।

III. जोड़कर लिखिए:

1) बाबू भाई – अ) दो सौ रुपये
2) माली – आ) सौ रुपये
3) हे भगवान! – इ) बगीचा
4) ऊँटवाला – ई) नारियल
5) घुड़सवार – उ) पच्चीस पैसे
– ऊ) पसीना
उत्तरः
1. ई;
2. इ;
3. उ;
4. आ;
5. अ।

IV. विलोम शब्द लिखिएः

  1. दिन × ________
  2. मीठा × ________
  3. छोटी × ________
  4. बहुत × ________
  5. सही × ________
  6. अच्छा × ________
  7. दूर × ________
  8. जवाब × ________
  9. सामने × ________
  10. पसंद × ________
  11. खरीदना × ________

उत्तरः

  1. दिन × रात
  2. मीठा × खट्टा
  3. छोटी × बड़ी
  4. बहुत × कम
  5. सही × गलत
  6. अच्छा × बुरा
  7. दूर × पास
  8. जवाब × सवाल
  9. सामने × पीछे
  10. पसंद × नापसंद
  11. खरीदना × बेचना

KSEEB Solutions for Class 9 Hindi वल्लरी Chapter 9 नफे के चक्कर में

V. अन्य वचन रूप लिखिए:

  1. घर – ________
  2. जूता – ________
  3. रुपया – ________
  4. पैसा – ________
  5. आवाज़ – ________
  6. बात – ________
  7. पेड़ – ________
  8. नज़र – ________
  9. घोड़ा – ________

उत्तरः

  1. घर – घर
  2. जूता – जूते
  3. रुपया – रुपये
  4. पैसा – पैसे
  5. आवाज़ – आवाजे
  6. बात – बातें
  7. पेड़ – पेड़
  8. नज़र – नज़रें
  9. घोड़ा – घोड़े

VI. अन्य लिंग शब्द लिखिए:

  1. भाई. – ________
  2. काका – ________
  3. माली – ________
  4. घोड़ा – ________
  5. ऊँट – ________
  6. आदमी – ________
  7. बाप – ________

उत्तरः

  1. भाई – बहन
  2. काका – काकी
  3. माली – मालिन
  4. घोड़ा – घोड़ी
  5. ऊँट – ऊँटनी
  6. आदमी – औरत
  7. बाप – माँ

KSEEB Solutions for Class 9 Hindi वल्लरी Chapter 9 नफे के चक्कर में

VII. पाठ में ‘वाला’ परसर्ग का प्रयोग हुआ है। जैसे – नारियलवाला, नाववाला, ऊँटवाला आदि।

‘वाला’ परसर्ग जोड़कर रिक्त स्थान भरिए:
उदाः ऊँटवाला इधर ही आ रहा है। (ऊँट) – (पुल्लिंग रूप)

  1. __________ आज काम पर नहीं आयी। (काम) (स्त्रीलिंग रूप)
  2. आज गीत _________ बहुत हो गये। (गाने) (बहुवचन रूप)
  3. गहरी नींद __________ जल्दी जागते नहीं। (सोने) (बहुवचन रूप)
  4. अच्छा परिणाम __________ परिश्रम करता है। (चाहने) (एकवचन रूप)
  5. संतुलित आहार ____________ स्वस्थ रहता है। (खाने) (एकवचन रूप)

उत्तरः

  1. कामवाली;
  2. गानेवाले;
  3. सोनेवाले;
  4. चाहनेवाला;
  5. खानेवाला।

VIII. बाबू भाई के नारियल खरीदने का सौदा कितने रुपए से लेकर कहाँ तक आ पहुँचा?

निम्नलिखित उदाहरण के अनुसार तालिका में लिखिएः
KSEEB Solutions for Class 9 Hindi वल्लरी Chapter 9 नफे के चक्कर में 2
उत्तर:

1. पहली बारी बाज़ार में नारियलवाले से दो रुपए।
2. दूसरी बारी मंडी में नारियलवाले से एक रुपए।
3. तीसरी बारी बंदरगाह पर नाववाले से पचास पैसे।
4. चौथी बार बगीचे में माली से पच्चीस पैसे।
5. पाँचवी बारी बगीचे में पेड़ से मुफ्त में।

IX. कन्नड़ में अनुवाद कीजिए:

KSEEB Solutions for Class 9 Hindi वल्लरी Chapter 9 नफे के चक्कर में 1

X. पाठ में ‘ना जी ना’ शब्द का प्रयोग हुआ है। यह नकारात्मक भाव को सूचित करता है। वैसे ही ‘हाँ जी हाँ’ शब्द सकारात्मक भाव को सूचित करता है। निम्नलिखित तालिका में कुछ वाक्य दिये गये हैं, उनके सामने सोचकर इन शब्दों को लिखिए:
KSEEB Solutions for Class 9 Hindi वल्लरी Chapter 9 नफे के चक्कर में 3
उत्तरः

  1. हाँ जी हाँ
  2. ना जी ना;
  3. हाँ जी हाँ;
  4. हाँ जी हाँ;
  5. ना जी ना;
  6. हाँ जी हाँ;
  7. हाँ जी हाँ।

KSEEB Solutions for Class 9 Hindi वल्लरी Chapter 9 नफे के चक्कर में

XI. अनुरुपता :

  1. दो-चार : शब्द युग्म : : अपने-अपने : _________
  2. काका : काकी : : चाचा : ________
  3. माफ़ : नुक्ता शब्द : : मंडी : _________
  4. हे भगवान! : विस्मयबोधक : : कौन? : __________

उत्तरः

  1. पुनरुक्ति शब्द;
  2. चाची;
  3. अनुस्वार शब्द;
  4. प्रश्नवाचक।

भाषा ज्ञान

दिवत्व शब्द
एक साथ युग्म रूप में प्रयुक्त शब्द द्वित्व शब्द कहलाते हैं।

द्वित्व शब्द
KSEEB Solutions for Class 9 Hindi वल्लरी Chapter 9 नफे के चक्कर में 4

I. पाठ में से दिवत्व शब्दों को ढूँढ़कर लिखिएः

उदा:

  1. मीठा-मीठा
  2. देखते-पूछते
  3. _______
  4. _______
  5. _______
  6. ________
  7. ________
  8. ______
  9. _______
  10. ________

उत्तरः

  1. मीठा-मीठा
  2. देखते-पूछते
  3. ऊँची-ऊँची
  4. हक्के-बक्के
  5. सौदा-वौदा
  6. जल्दी-जल्दी
  7. चढ़ते-चढ़ते
  8. जोर-जोर
  9. हरे-हरे
  10. पसीना-पसीना।
  11. अपने-अपने

KSEEB Solutions for Class 9 Hindi वल्लरी Chapter 9 नफे के चक्कर में

नफे के चक्कर में Summary in Hindi

नफ़े के चक्कर में पाठ का आशयः
आदमी अपनी मेहनत से जो प्राप्त करता है, वही उसके हाथ लगता है। बिना परिश्रम किए किसी भी वस्तु को पाने की इच्छा लालच कहलाती है। इस कहानी में नफ़े के चक्कर में पड़े एक व्यक्ति की दशा का वर्णन अत्यंत मनोविनोद रूप में वर्णित है।

सारांशः
मनोविनोद रूप में लिखी गयी ‘नफ़े के चक्कर में’ कहानी मनुष्य की लालची प्रवृत्ति के बारे में बताती है। बाबू भाई को एक दिन नारियल खाने का मन हुआ। उन्होंने बाजार जाने की सोची लेकिन पैसे खर्च करने की बात से दुःख भी हुआ। वे बाज़ार के लिए चल पड़े। नारियलवाले से उन्होंने नारियल का दाम पूछा तो उसने दो रुपये बताये। बाबू भाई ने एक रुपये में देने की बात कही तो उसने मंडी जाने को कहा।

नफे के चक्कर में Summary in Hindi 1

मंडी पहुँचकर बाबू भाई ने नारियलवाले से नारियल का दाम पूछा तब उसने सिर्फ एक रुपया बताया। बाबू भाई ने कहा मैं बहुत दूर से आया हूँ। पचास पैसे रखो कहकर उन्होंने नारियल उठा लिया। नारियलवाला नारियल छीनते हुए कहा, पचास पैसे में चाहिए तो बंदरगाह चले जाओ। बाबू भाई ने सोचा बंदरगाह दूर है तो क्या हुआ आखिर पचास पैसे तो बचते है और वे चल पड़े। सागर किनारे नाववाले से उन्होंने नारियल का दाम पूछा। उसने कहा काका, सिर्फ पचास पैसे।

KSEEB Solutions for Class 9 Hindi वल्लरी Chapter 9 नफे के चक्कर में

बाबू भाई कहने लगे मैं बड़ी दूरी से आया हूँ। भाई मैं तो पच्चीस पैसे ही दूंगा। पच्चीस पैसे देकर वे नारियल उठाने ही वाले थे कि नारियलवाले ने नारियल नीचे रखने को कहा और बोला, सस्ते में चाहिए तो बगीचे में जाओ। बगीचे में माली ने दाम पच्चीस पैसे बताया। बाबू भाई बोले, पूरा रास्ता पैदल चलकर आया हूँ। तुम तो मुझे मुफ्त में ही दे दो।

माली ने जवाब दिया, काका! मुफ्त में चाहिए तो पेड़ पर चढ़ जाओ और चाहे जितने तोड़ लो। काका पेड़ पर चढ़ गए। लेकिन बाबू भाई का पैर फिसल गया और वे नारियल के पेड़ पर ही हवा में झूल गए। माली ने मदद करने से मना कर दिया।

नफे के चक्कर में Summary in Hindi 2

इतने में एक ऊंटसवार को उन्होंने देखा और मदद के लिए प्रार्थना की। ऊँट की पीठ पर खड़े होकर जैसे ही उसने बाबू भाई की मदद करनी चाही। ऊँट पत्ते खाने के लालच में वहाँ से खिसक गया। ऊँटसवार भी बाबू भाई के पैरों के सहारे हवा में झूल गया। तभी एक घुड़सवार वहाँ से गुजर रहा था। घुड़सवार भी घोड़े पर खड़े होकर दोनों को बचाने की कोशिश करने लगा। उसी वक्त घास के चक्कर में घोड़ा वहाँ से निकल लिया। अब तीनों ही हवा में झूलने लगे।

घुड़सवार ने डर के मारे कि कहीं बाबू भाई नारियल के पेड़ को न छोड़ दे कहा, मैं आपको सौ रुपये दूंगा छोड़ना मत। ऊँटसवार ने दो सौ रुपये कहा। दो सौ रुपये सुनकर बाबू भाई का सिर चकरा गया। ‘इतना सारा पैसा’ और खुशी में अपनी दोनों बाहों को फैला दिया। धड़ाम से तीनों जमीन पर गिर गए। बाबू भाई अपने आप को सँभाल ही रहे थे कि एक बहुत बड़ा नारियल उनके सिर पर आ फूटा।

KSEEB Solutions for Class 9 Hindi वल्लरी Chapter 9 नफे के चक्कर में

नफे के चक्कर में Summary in Kannada

नफे के चक्कर में Summary in Kannada 1

नफे के चक्कर में Summary in Kannada 2

नफे के चक्कर में Summary in Kannada 3

नफे के चक्कर में Summary in Kannada 4

नफे के चक्कर में Summary in English

Whatever a man earns by hard work, only that will remain with him. Expecting gain without hard work is called greed. In this story, the condition of a man who ran after the gain is described in an amusing way.

KSEEB Solutions for Class 9 Hindi वल्लरी Chapter 9 नफे के चक्कर में

One day Babu Bhai wished to drink tender coconut. Even as he thought about it, his temptation increased. However, there was no coconut in the house. He thought to himself that he will have to go to the market and spend money as well. He put on his dress and set out.

He stood before a coconut vendor and enquired the price. The seller said it is two rupees each. Babu Bhai widened his eyes and said that the price is too high and enquired if he could have it for a rupee. The vendor was not ready to reduce the price. Then the customer enquired where he could get it for a rupee and the seller said that at a little distance there is a market where he might get at that price.

Babu Bhai moved in that direction. The market was quite noisy and one could hear the loud voices of the merchants. He noticed a coconut vendor and enquired the price. The vendor quoted one rupee. Babu Bhai placed fifty paise in the hands of the vendor and took a coconut. The merchant snatched it from his hand and said that perhaps he would get at that price at the port.

KSEEB Solutions for Class 9 Hindi वल्लरी Chapter 9 नफे के चक्कर में

Babu Bhai moved in the direction of the port and saw a coconut vendor at the seashore with a few coconuts spread in front of him. He enquired about the price and learned that he was selling them at fifty paise each. He offered to pay twenty-five paise and tried to take one. The seller refused to part with it at that rate and advised the customer to go to a coconut garden where he could have it at that price.

He arrived in a coconut garden and enquired about the price with the gardener. The latter said he could have any coconut for twenty-five paise each. Babu Bhai said that he had walked all the way and demanded that one coconut be given free. The gardener said that he could have any number of them by climbing the coconut tree.

Babu began to climb the tree hurriedly. As he ascended · he thought that it is his good fortune to have as many coconuts as he wished to. He reached the top and stretched both his hands to pluck the largest one. His legs slipped and to avoid falling down he held on to a coconut. His legs dangled in the air. He cried for help. Just then he saw a man with a camel passing by. He requested the man to help him.

The man stood on the back of the camel and held the legs of the helpless man and tried to bring him down. But, in the meanwhile, the camel saw green leaves in front and moved a few steps to eat them. The man slipped from the back of the animal. But he managed to hold on to the legs of Babu Bhai. At this moment there arrived a horse rider. Babu requested the rider to help him get down. The rider immediately stood on the back of the horse.

But, the horse moved a few steps after it saw green grass in front. Now the horse rider held on to the legs of the camel driver. All the three were now dangling in the air. The horse rider asked Babu Bhai to hold on to the coconut tightly and promised to pay him one hundred rupees. The camel driver promised two hundred rupees to Babu for the same act.

KSEEB Solutions for Class 9 Hindi वल्लरी Chapter 9 नफे के चक्कर में

Babu Bhai was so happy with the figure of three hundred that he stretched both his hands in excitement and the coconut slipped from his hand. All three fell to the ground. As Babu Bhai was composing himself, a large coconut fell on his head and cracked.