KSEEB Solutions for Class 9 Hindi वल्लरी सेतुबंध

Students can Download Hindi सेतुबंध Questions and Answers, Summary, Notes Pdf, Activity, KSEEB Solutions for Class 9 Hindi helps you to revise the complete Karnataka State Board Syllabus and to clear all their doubts, score well in final exams.

Karnataka State Syllabus Class 9 Hindi वल्लरी सेतुबंध

सेतुबंध Questions and Answers, Summary, Notes

I. सदैव एकवचन में प्रयुक्त होने वाले कोई पाँच शब्द लिखिए।

पानी, सोना, आग, प्रेम, क्षमा।

II. पक्षियों के नाम हिंदी में लिखिएः
KSEEB Solutions for Class 9 Hindi वल्लरी सेतुबंध 1
उत्तर:

  1. कबूतर
  2. गौरेया
  3. गिद्ध
  4. मुर्गी
  5. कौआ।

KSEEB Solutions for Class 9 Hindi वल्लरी सेतुबंध

III. संज्ञा के भेद बताइए।

संज्ञा के तीन भेद है-

  1. व्यक्तिवाचक संज्ञा।
  2. जातिवाचक संज्ञा।
  3. भाववाचक संज्ञा।

IV. सर्वनाम को रेखांकित कीजिए:

1) वे सुख-दुःख का अनुभव नहीं कर सकते।
वे सुख-दुःख का अनुभव नहीं कर सकते।

2) मैं स्कूल जाता हूँ।
मैं स्कूल जाता हूँ।

3) उन्होंने कार खरीदी।
उन्होंने कार खरीदी।

4) तुम क्यों रो रही हो?
तुम क्यों रो रही हो?

5) जो काम करता है सो फल पाता है।
जो काम करता है सो फल पाता है।

V. दूध से बननेवाले पाँच खाद्य पदार्थों का नाम लिखिए।

  1. खीर
  2. पनीर
  3. घी
  4. दही
  5. मावा।

KSEEB Solutions for Class 9 Hindi वल्लरी सेतुबंध

VI. अलग-अलग अर्थ देनेवाले वाक्य लिखिए:

1) हार
राष्ट्रपति का फूलों का हार पहनाकर स्वागत किया गया।
भारत विश्वकप में आस्ट्रेलिया से हार गया।

2) पर
चिड़िया के बच्चों के पर निकल आये हैं।
मेज पर कलम रखी है।

3) जान
एक बात जान लो।
सड़क दुर्घटना में उसकी जान चली गयी।

VII. प्रेरणार्थक क्रिया रूप लिखिएः

  1. करना _______, ________
  2. उठना _______, ________
  3. चलना _______, ________
  4. बनना _______, ________
  5. लिखना _______, ________

उत्तरः

  1. करना          कराना            करवाना
  2. उठना         उठवाना           उठवाना
  3. चलना         चलाना            चलवाना
  4. बनना          बनाना            बनवाना
  5. लिखना        लिखाना          लिखवाना

VIII. समानार्थक शब्द लिखिए:

  1. अग्नि – ____________
  2. उत्तर – _____________
  3. कनक – ______________
  4. खग – ____________
  5. गुरु – ____________
  6. तारा – _____________

उत्तरः

  1. अग्नि – आग
  2. उत्तर – जवाब
  3. कनक – सोना
  4. खग – पक्षी
  5. गुरु – शिक्षक
  6. तारा – सितारा

KSEEB Solutions for Class 9 Hindi वल्लरी सेतुबंध

IX. दिन और महीनों का नाम हिंदी में लिखिए।

दिन

  1. सोमवार
  2. मंगलवार
  3. बुधवार
  4. गुरुवार
  5. शुक्रवार
  6. शनिवार
  7. रविवार

महीना

  1. जनवरी
  2. फरवरी
  3. मार्च
  4. अप्रैल
  5. मई
  6. जून
  7. जुलाई
  8. अगस्त
  9. सितंबर
  10. अक्टूबर
  11. नवम्बर
  12. दिसम्बर

X. अर्थ लिखकर वाक्यों में प्रयोग कीजिए:

1) सात – साथ
सात – संख्या
सप्ताह में सात दिन होते हैं।
साथ – सहित
मेरे साथ कौन चलेगा?

KSEEB Solutions for Class 9 Hindi वल्लरी सेतुबंध

2) माता – माथा
माता – माँ
महात्मा गांधी की माता का नाम पुतलीबाई था।
माथा – मस्तक
मैंने शिव मंदिर में माथा टेका।

3) बालू – भालू
बालू – रेत
जगह-जगह बालू के ढेर लगे थे।
भालू – मोटे
लंबे काले बालोंवाला एक हिंसक पशु।
हिमालय में भालू पाये जाते हैं।

4) दिन – दीन
दिन – दिवस/सूर्योदय से सूर्यास्त तक के मध्य का समय।
वह दिन-रात मेहनत करता है।
दीन – गरीब
दीनबंधु ईश्वर से प्रार्थना करों।

5) कल – काल
कल – आने वाला दिन
प्रधानमंत्री कल आएँगें।
काल – अवधि/समय
हिन्दी में भक्तिकाल को स्वर्णकाल कहा जाता है।

XI. मुहावरों का अर्थ लिखिएः

1) आग बबूला होना –
बहुत गुस्से में होना।

KSEEB Solutions for Class 9 Hindi वल्लरी सेतुबंध

2) नौ दो ग्यारह होना –
भाग जाना।

3) राई का पहाड़ बनाना –
छोटी सी बात को बहुत बड़ा बनाना।

4) आम का आम गुठली का दाम –
दोहरा लाभ।

5) आँखें दिखाना –
गुस्से से देखना।

XII. स्पष्ट कारण बताते हुए अपने अध्यापक के नाम एक छुट्टी पत्र लिखिए।

मंजुनाथ भवन
बेंगलूरु
दिनांक : 10 मार्च, 2019

प्रधानाचार्य जी
सर्वोदय विद्यालय
बेंगलूरु

विषय : अवकाश प्राप्त करने हेतु।

महोदय,
निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा 9वीं ‘अ’ का छात्र हूँ। मेरी बड़ी बहन का विवाह 14 मार्च, 2019 को होना निश्चित हुआ है। विवाह उत्सव एवं घर के कामों में व्यस्त होने के कारण मैं तीन दिन विद्यालय नहीं आ सकूँगा। कृपया 12 मार्च से 14 मार्च, 2019 तक तीन दिनों का अवकाश प्रदान करने का कष्ट करें।

धन्यवाद,

आपका आज्ञाकारी
क.ख.ग.
कक्षा 9वीं ‘अ’

KSEEB Solutions for Class 9 Hindi वल्लरी सेतुबंध

XIII. हिंदी में अनुवाद कीजिए:

KSEEB Solutions for Class 9 Hindi वल्लरी सेतुबंध 2

XIV. संवाद को पूरा कीजिए:

1) वीणा डॉक्टर बनना चाहती है और मीनू अध्यापिका बनना चाहती है। दोनों के बीच यह संवाद हो रहा है:
मीनू – हाय वीणा! कैसी हो?
वीणा – मैं ठीक हूँ, तुम बताओ।
मीनू – सुना है दिन-रात किताबों के पीछे हाथ धोकर पड़ी रहती हो।
वीणा – कहाँ पढ़ रही हूँ? पिताजी कहते हैं मेरा पढ़ना काफी नहीं है, ऐसे में मैं कुछ नहीं बन पाऊँगी?
मीनू – पिताजी ऐसा क्यों कहते हैं?
वीणा – क्योंकि मुझे डाक्टर बनने की इच्छा है। तुम क्या बनना चाहती हो?
मीनू – ______________
वीणा – _______________
मीनू – _______________
वीणा – ________________
उत्तरः
मीनू – मैं अध्यापिका बनना चाहती हूँ। मैं इसके लिए तैयारी भी कर रही हूँ।
वीणा – ओह! बहुत अच्छा। मैं तुम्हारी सफलता को लेकर निश्चिंत हूँ। तुम्हारी मेहनत जरूर रंग लाएगी।
मीनू – बहुत बहुत धन्यवाद वीणा। तुम भी जल्दी डॉक्टर बन जाओ। मेरी शुभकामनाएँ तुम्हारे साथ है।
वीणा – धन्यवाद मीनू। अच्छा! फिर मिलेंगे।

KSEEB Solutions for Class 9 Hindi वल्लरी सेतुबंध

XV. विहित और आकाश दोनों रेल की यात्रा कर रहे हैं। दोनों के परिवारों का परिचय देनेवाला संवाद लिखिए।

विहित – हाय आकाश। इनसे मिलो, यह मेरे पिताजी हैं और यह मेरी माताजी है। यह निक्की मेरी छोटी
बहन है।
आकाश – नमस्कार अंकल। प्रणाम आंटी। मेरे मम्मी-पापा से भी मिलो। हम कानपुर शादी में जा रहे हैं। आप लोग कहाँ जा रहे हैं?
विहित – हम लोग छुट्टियाँ मनाने भोपाल जा रहे हैं। हम लोग एक महीने बाद वापस दिल्ली लौटेंगे। आप लोग कब तक कानपुर में ठहरने का इरादा रखते हैं?
आकाश – हम पाँच दिन बाद वापस लौट जाएंगे।