You can Download 1st PUC Hindi Textbook Answers, 1st PUC Hindi Workbook Answers रचना पत्र-लेखन helps you to revise the complete syllabus.
Karnataka 1st PUC Hindi Workbook Answers रचना पत्र-लेखन
1. चार दिन का अवकाश मांगते हुए अपने प्रधानाचार्य को एक प्रार्थना-पत्र लिखिए :
२७, पर्णकुटि,
दसवाँ मुख्य रास्ता,
गांधीनगर, बेंगलूर
दिनांक : १८.०८.२०१३
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
न्यू कर्मल पी.यू. कालेज,
जयनगर,
बेंगलूर
पूज्य प्रधानाचार्य जी,
सविनअय निवेदन है कि मैं प्रथम पी.यू. कक्षा “बि” विभाग में पढ़नेवाला छात्र हूँ। मेरा नाम नागराज हैं । में अपनी माताजी के साथ तिरुपति जा रहा हूँ। इसलिए १४ आगस्त १८ तक कालीज नही आ पाऊँगा।
कृपया आप मुझे दिन की छु ी प्रदान करें।
सधन्यवाद
आपका आज्ञाकरी छात्र,
नागराज
प्रथम पू.यू. “बि” विभाग
2. आर्थिक सहायता मांगते हुए अपने प्राचार्य को एक आवेदन पत्र लिखिए :
रामकुमार
विद्यानगर, बेंगलूर
दिनांक : १२.०६.२०१३
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
आर.सि. महाविद्यालय,
जे.पि. नगर,
मैसूरु.
आधरणीय प्रधानाचार्य महोदय,
विषय : आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु ।
में आपके महाविद्यालय में पी.यू. द्वितीय वर्ष का छात्र हूँ । अब तक मैं सभी परिक्षाओं में, प्रथम श्रेणी में, अच्छे अंक पाकर पास करते आ रहा हूँ । पढाई के साथ खेल कूद और सास्कृतिक कार्यक्रमों भी भाग लेकर पुरस्कार पाता रहा हूँ।। खेद है कि अचानक मेरे पिताजि का व्यवसाय बन्ध हो गया। घर का खर्च निकालना भी कठिन हो गया है । ऐसी हालत में, पिताजी मेरी पढ़ाई को जारी रखने में असहायक है । आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे आर्थिक सहायता देकर, मेरी पढ़ाई को आगे बढ़ाने में मदद करें । जीवनभर मैं आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद
आपका आज्ञाकरी छात्र,
रामकुमार
द्वितीय पू.यू. “आ” विभाग
3. परीक्षा में सफल होने पर बधाई हुए आपने छोटे भाई को एक पत्र लिखिए :
२६, छेः क्रास
त्रुतीय मुख्य रास्ता
श्रीरामपुर,
बेंगलूर – २१
दिनांक : ०२.०३.२०१३
प्रिय भाई सुरेश
यह जानकर में बहुत शुश हुआ कि तुम दसवी कक्षा की परीक्षा में अव्वल दर्जे में उत्तीर्ण हुए हो । तुम्हें मेरी हार्दिक बधाई । मैं तुमहारी भविष्य की योजनाओं के बारे में जानने का उत्सुक हूँ। कुछ लोग डिप्लोमा करना चाहते हैं तो और कुछ पी.यू. करने की बात सोचते हैं । यदि बुरा न मानोगे तो मेरी एक सलाह है । तुम बैंक की नौकरी के लिए जमकर पढ़ो । इस संबन्ध में मार्गदर्शन देनेवाली संस्थाएँ बेंगलूर में अनेक हैं । अगर यही तुम्हारा इरादा है, तो तुम यहाँ आ जाओ।
तुम्हारी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए।
तुम्हारा
धनुश
4. नशीले पदार्थे से बचे रहने का निर्देश देते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए :
राघवेन्द्र आचार्य
५०, कुवेंपु नगर
मैसूरु
दिनांक : ११.०९.२०१३
प्रिय मित्र गोपाल,
मैं यहाँ सकुशल हूँ । वहाँ तुम भी कुशल होंगे। तुम्हारे पत्र की प्रतीक्षा करता हूँ । वर्तमान पत्रिकाओं के अनुसार, अनेक नवयुवक मदिरा सेवन, धूम्रपान और ‘ब्रोन शुगर’ जैसे नशीले पदार्थ के शिकार हो रहे है । अतः मैं तुम्हे सुझाव देना चाहता हूँ तुमें कदापि इनको चूना नहीं चाकिए । यदि इनके सेवन करने वालों के संपर्क में आना पड़े तो तुरंत इनसे दूर हो जाओ। तुम सदा पढ़ाई में मग्न रहो और भारत के उत्तम पुत्र बनों ।
तुम्हारा मित्र
राघवेन्द्र आचार्य
5. बैंक में खाता खोलने के लिए प्रबंधक के नाम आवेदन – पत्र लिखिए :
५६, राम निवास
इन्दिरागांधी मार्ग
राजाजीनगर
बेंगलूर-१०
दिनांक : १२.०९.२०१३
सेवा में,
प्रबन्धक,
केनरा बैंक
राजाजीनगर शाखा
बेंगलूर – १०
प्रिय महोदय,
विषय : बचत खाता खोलने के लिए आवश्यक जानकारी । मैं, जी. मनोहर, आपकी शाखा में एक बचन खाता खोलना चाहता हूँ। कृपया उचित जानकारी और आवेदन पत्र यथाशीघ्र डाक द्वारा भिजवाने का कष्ट करें।
सधन्यवाद।
आपका विश्वासी
जी. मनोहर
पता :
जी. मनोहर
54, कृष्ण निवास
इन्दिरागांधी मार्ग, राजाजिनगर,
बेंगलूर – 10