Students can Download 2nd PUC Hindi Workbook Answers रचना पत्र-लेखन, 2nd PUC Hindi Textbook Answers, helps you to revise the complete Karnataka State Board Syllabus and to clear all their doubts, score well in final exams.
Karnataka 2nd PUC Hindi Workbook Answers रचना पत्र-लेखन
1. अपने मित्र को नववर्ष की शुभकामना देते हुए पत्र लिखिए:
19, जननगर
बेंगलूरु
25 जुलै 2014
प्रिय मित्र सुहास,
नमस्ते,
बहुत दिनों से तुम्हारा कोई अता–पता नही? न कोई खत न फोन! तुम ठीक तो हो? मैं आज तुम्हे नये साल की शुभ कामना देने खत लिख रहा हूँ। आनेवाला यह नया साल तुम्हे बहुत बहुत शुभदायी और मंगल दायी हो, तुम्हारे सारे सपने पूरे हो और तुम बहुत आगे बढो। यही कामना करते हुए पत्र समाप्त करता हूँ। चाचा और चाची को मेरा नमस्ते कहना और खत जरूर लिखना।.
तुम्हारा मित्र
संजय
2. चरित्र प्रमाण–प्राप्त करने हेतु अपने महाविद्यालय के प्राचार्य को आवेदन पत्र लिखिए।
4, मार्च 2014
सेवा में,
प्रधानाचार्य,
मीनाक्षी महाविद्यालय,
बेंगलूर
विषय : चरित्र प्रमाण–पत्र के लिए आवेदन पत्र महोदय, मैं, प्रथम, पी.यू.सी द्वितीय वर्ष का कर्तव्यनिष्ठ, परिश्रमी और अनुशास प्रिय छात्र हूँ। खेल और पढाई दोनों में ही मेरी समान रुचि है। रात वर्ष पी.यू.सी. वार्षीक परीक्षा में मैंने अच्छे अंक भी पाए है। मेरा आपसे निवेदन है कि आप कृपया मुझे मेरा चरित्र प्रमाण पत्र दीजिए आपकी मैं बहुत आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद
आज्ञाकारी
आपका छात्र प्रथम
3. अपने क्षेत्र में डेंगू के प्रकोप का वर्णन करते हुए उचित कार्यवाही केलिए क्षेत्रिय स्वास्थ्याधिकारी को पत्र लिखिए।
15, अक्तूबर 2014.
सेवा में.
स्वास्थ्याधिकारी,
बेंगलूर महानगर पालिका,
बेंगलूर
विषय : वसंत नगर में डेंगू का प्रकोप। मैं वसंतनगर की निवासी हूँ। मैं आपका ध्यान यहाँ की शोचनीय अवस्था की ओर आकर्षित करना चाहती हूँ। यहाँ के रास्ते पर दोनों तरफ कूड़े–कचरे देर होते है जिसे समय पर साफ नही किया जाता। रास्ते पर बने खड्डों में पानीका संचय भी रहता है जिसके कारण यहाँ पर मच्छर बहुत होते है। आज कल इस इला में डेंगू का प्रकोप बहुत बढ़ गया है। हमारे बाल–बच्चों का स्वास्थ दाँव… पर लगा है। आशा है आप इस समस्या की तरफ तुरंत ध्यान देंगे और जल्द ही कुछ कार्य वाही करेंगे।
सधन्यवाद
आपके कृपाभिलाषी.
4. छात्रावास से अपने पिता को एक पत्र लिखिए:
शारदा छात्रावास
मेंगलूर
26 जून 2014
पूज्य पिताजी,
सादर प्रणाम,
मैं यहाँ सकुशल हूँ आशा है घर में भी सब लोग सकुशल होगें।
‘यहाँ छात्रावास में मैंने बहुत से दोस्त बना लिए है। हम एक दूसरे की मदत करते है, कॉलेज भी साथ–साथ जाते है। आपको पता है मेरी रुम मेट मेरी ही कक्षामें है जिसके कारण हम पढाई भी साथ–साथ करते है। अब यहाँ का खाना भी मुझे कुछ अच्छा लगने लगा है। अप और माँ को भी कहिए. की मेरी फिक्र मत कीजिए। हाँ, लेकिन मैं आप सब को बहुत याद करती हूँ। लेकिन मैं आप सब को बहुत याद करती हूँ। बंटी का क्या हाल है? पढता है कि नही ठीक है, पपा, मम्मी और बंटी को मेरा प्यार।
आपकी बेटी
क.ख.ग
5. व्यायाम के महत्व को दर्शात हुए अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए:
न.6 रामगंज
भोपाल
15 अगस्त 2014
प्यारे भाई राजेश,
आशिष,
कैसे हो? पढाई कैसी चल रही है? पिछले परीक्षा का तुम्हारा परिणाम सुनकर बहुत अच्छा लगा था। लेकिन मुझे लगता है तुम एक तो किताब हाथमें लिए बैठते हो या दूरदर्शन देखते बैठते हो इसतरह पूरा दिन बैठे रहोगे तो सेहत का क्या होगा? भाई, मैं तुम्हे कोई लेक्चर नही देना चाहता लेकिन इस उम्र में व्यायाम या कसरत करना भी बहुत ज़रूरी होता है। जिससें तुम्हारा शरीर स्वस्थ और सुडौल रहेगा। रोज सुबह उठकर अगर तुम सूर्य नमस्कार करोगे तो उससे तुम्हारा बहुत फायदा होगा। सोच लेना। घर में सब ठीक है। खत का जवाब देना।
तुम्हारा भाई
साकेत